Delhi Election is going on, Meanwhile Delhi BJP President Manoj Tiwari targeted CM Kejriwal .. He said that CM went to worship or to defile the idol of God? BJP's Delhi president Manoj Tiwari said, "Kejriwal took off the shoe with one hand, took the garland with the same hand and started worshiping it. What did he do. After this statement of Manoj Tiwari, the politics got heated ... CM Kejriwal and Aam Man Party leader Sanjay Singh targeted Manoj Tiwari.
दिल्ली में 2020 का दंगल जारी है...इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यतक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा ..उन्होंने कहा कि सीएम पूजा करने गए थे या भगवान की मूर्ति को अशुद्ध करने? बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "एक हाथ से केजरीवाल ने जूता उतारा, उसी हाथ से माला लेकर पूजा करने लगे. ये क्या कर दिया. मनोज तिवारी के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है...सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मनोज तिवारी पर निशाना साधा
#DelhiPolls2020 #DelhiAssemblyElection2020